मनीला : फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने चीन को आगाह किया है कि अगर बीजिंग दक्षिण चीन सागर में मनीला के कब्जे वाले द्वीप पर दखलंदाजी करता है तो वह अपने सैनिकों को आत्मघाती मिशन पर भेजेंगे।
सीएनएन की रपट के मुताबिक, स्प्रैटली द्वीप समूह में मनीला के थिटू द्वीप के इर्द-गिर्द हाल के कुछ महीनों में करीब 275 चीनी नौका और जहाज देखे जाने के फिलीपींस सरकार के दावे के बाद दुतेर्ते ने पलावान में प्यूटरे प्रिंसेसा शहर में एक रैली के दौरान यह चेतावनी दी।
थिटू के लिए फिलीपीनी शब्द पैगासा का इस्तेमाल करते हुए दुतेर्ते ने कहा, चलो हम मित्र बन जाएं लेकिन पैगासा और बाकी द्वीपों को छूने का प्रयास न करें।
उन्होंने कहा, अगर आप वहां कुछ भी करते हैं तो एक अलग ही कहानी होगी। मैं अपने जवानों से कहूंगा, आत्मघाती मिशन की तैयारी करें। दुतेर्ते ने कहा कि उनके शब्द चेतावनी नहीं, बल्कि मेरे दोस्त को एक सलाह है।
सीएनएन फिलीपींस के मुताबिक, मैं न अनुरोध करूंगा न भीख मांगूंगा, बल्कि मैं आपसे कह रहा हूं कि पैगासा से हट जाइए, क्योंकि मेरे जवान वहां हैं।