वायनाड(केरल) (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पास 15.88 करोड़ रुपये की संपत्ति है। यह जानकारी केरल के वायनाड लोकसभा सीट से उनके नामांकन पत्र के साथ जमा किए गए शपथपत्र से मिली।
राहुल की 31 मार्च 2019 तक चल संपत्ति 5.81 करोड़ रुपये है, जिसमें 40,000 रुपये नकद के रूप में है और विभिन्न बैंकों में 17.93 लाख रुपये जमा हैं। इसके साथ ही उनके पास 5.19 करोड़ रुपये के शेयर और बांड, 39 लाख रुपये के पोस्टल, राष्ट्रीय बचत योजना(एनएसएस), बीमा निवेश है। इसके अलावा उनके पास 2.19 लाख रुपये के गहने भी हैं।
उनके कुल अचल संपत्तियों में, 8.75 करोड़ खुद से कमाये हुए, 1.32 करोड़ रुपये विरासत में प्राप्त रुपये के रूप में है। इसके अलावा उन पर 72 लाख रुपये के बैंक ऋण भी है। केरल की 20 लोकसभा सीट के लिए चुनाव 23 अप्रैल को होंगे।