सहारनपुर, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शुक्रवार को कहा कि मोदी से पार पाने के लिए कुछ लोग राष्ट्र को दांव पर लगा रहे हैं। ये देश को धर्म-जाति, संप्रदाय और स्वार्थ के समीकरण में उलझाने लगे हैं। इनकी साजिशों को जनता नाकाम करेगी।
प्रधानमंत्री ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नाम लिए बिना कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “यहां तो बोटी-बोटी करने वाले साहब भी हैं और वह कांग्रेस के शहजादे के बेहद करीबी भी हैं। बोटी-बोटी कहते हैं और हम बेटी की सुरक्षा व सम्मान की बात करते हैं।”
मोदी ने कहा, “सहारनपुर के बाजारों में आगजनी और व्यापारियों के साथ बदसलूकी यूपी भुला सकता है क्या? कैराना में पलायन की घटनाएं आप भूल सकते हैं क्या? अब कैराना में पलायन का भय खत्म हो चुका है।”
उन्होंने कहा, “चौधरी अजित सिंह ने तो सारी हदें पार कर दी। तब अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए वो चुप रहे और आज भी वो आपने स्वार्थ के लिए आप पर हुए अत्याचार को भूल गए हैं। उनकी जुबान दंगों के संरक्षकों के विरुद्ध नहीं उठती। लेकिन वो आपके इस चौकीदार को गाली देते हुए गली-गली घूम रहे हैं।”