नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बुजुर्ग नेता लालकृष्ण आडवाणी की टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रमुख अमित शाह के राजनीतिक आचारण पर मर्मभेदी अभियोग है। आडवाणी ने कहा कि पार्टी ने कभी राजनीतिक विरोधियों को राष्ट्र-विरोधी नहीं बताया।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां मीडिया से कहा, भाजपा के कुलपिता और मोदीजी के राजनीतिक गुरु आडवाणी ने मोदी-शाह की राजनीतिक विरोधियों के साथ दुर्व्यवहार करने की राजनीति पर प्रहार करते हुए मर्मभेदी अभियोग लगाया है जिससे उनके दोहरेपन और पाखंड की पोल खुल गई है।
उन्होंने कहा, आडवाणी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अस्तित्व में आने के बाद से कभी पार्टी ने राजनीतिक रूप से उससे असहमत रहने वालों को राष्ट्रविरोधी नहीं बताया।
सुरजेवाला ने कहा, राजनीतिक रूप से हम आडवाणी के कई विचारों से सहमत नहीं हैं, लेकिन उनके विश्वासघाती शिष्य मोदी-शाह ने बेशर्मी से अपनी अहंकारी कार्यशैली पर मर्मभेदी अभियोग को स्वीकार करने से भी इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि मोदी और शाह अपने प्रत्येक विरोधी को राष्ट्रविरोधी और पाकिस्तानी एजेंट के रूप में चिन्हित, सूचीबद्ध व श्रेणीबद्ध करने के आदतन अपराधी हैं। उन्होंने कहा कि वे हर क्षण उन्हें अपशब्द कहते हैं जिससे उनकी राजनीतिक दिवालियापन प्रदर्शित होता है।
–आईएएनएस