वेलिंगटन (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर की दो मस्जिदों पर पिछले महीने हुए हमले में 50 लोगों की हत्या के आरोपी की मानसिक स्वास्थ्य जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
बीबीसी की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कैमरून मैंडर ने कहा कि 28 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ब्रेंटन टैरंट को विशेषज्ञों द्वारा देखा जाएगा ताकि इस बात की जांच की जा सके कि वह सुनवाई के लिए फिट या वह पागल है।
टैरंट को जेल से वीडियो लिंक के माध्यम से अदालत कक्ष में पेश किया गया था। कक्ष मृतकों के परिजनों से खचाखच भरा हुआ था।
वह हत्या के 50 आरोपों और हत्या के प्रयास के 39 आरोपों का सामना कर रहा है। उसे याचिका दाखिल करने की जरूरत नहीं है।
यह न्यूजीलैंड के इतिहास की सबसे ज्यादा दिल दहला देने वाली घटना है।
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इसे न्यूजीलैंड के इतिहास के काले दिनों में से एक करार दिया था।