कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में अबतक 11,68,704 नए मतदाता शामिल किए जा चुके हैं। राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 6.97 करोड़ है।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बसु ने कहा, मतदाता सूची में 3,57,83,463 पुरुष मतदाता और 3,39,75,979 महिला मतदाता हैं। आंकड़े को नामांकन के अंतिम दिन तक अपडेट किया गया है।
बसु ने कहा कि कूच बिहार और अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण के चुनाव में 34,54,274 लोग मतदान के पात्र हैं।
कूच बिहार में कुल 2010 मतदान केंद्र हैं और अलीपुरद्वार में 1,834 मतदान केंद्र हैं। प्रथम चरण के इन दो सीटों के चुनाव के लिए छह पुरुष और दो महिला उम्मीदवार मैदान में हैं।
–आईएएनएस