वाशिंगटन : अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने मादुरो सरकार पर दवाब बढ़ाने के लिए शुक्रवार को वेनेजुएला से संबंधित कंपनियों और जहाजों को प्रतिबंधित कर दिया। ट्रेजरी विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, क्यूबा को तेल निर्यात करने की वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था के तेल सेक्टर की दो कंपनियां काली सूची में डाल दी गई हैं। दोनों कंपनियों में से एक कंपनी के एक जहाज को भी नामित किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेजरी विभाग ने इसके अलावा अमेरिका की काली सूची में जनवरी में शामिल की गई वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी पेट्रॉलोज डे वेनेजुएला एस.ए. (पीडीवीएसए) के 34 जहाजों को भी सूची में नामित किया है।
प्रतिबंध के तहत इन कंपनियों की अमेरिका में मौजूद सभी संपत्तियों को अवरुद्ध कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अमेरिकी कंपनियों और नागरिकों को इन कंपनियों की संपत्तियों से कोई भी सौदा करने से रोक दिया जाएगा।
ट्रेजरी सचिव स्टीवन मनुशिन ने एक बयान में कहा, ट्रेजरी विभाग तेल का निर्यात कर मादुरो के अवैध शासन को जीवनरेखा प्रदान करने वाली कंपनियों और जहाजों पर प्रतिबंध लगा रहा है।