मुंबई : अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी एक विज्ञापन के हिस्से के रूप में एक म्यूजिक वीडियो के लिए फिर से साथ दिखाई देंगे। पेप्सी के 2019 हर घूंट में स्वैग अभियान के हिस्से के रूप में इस एंथम में स्टार रैपर बादशाह भी दिखाई देंगे और इसे अहमद खान द्वारा कोरियाग्राफ किया गया है।
बागी 2 और कुछ म्यूजिक वीडियो में टाइगर के साथ दिखाई देने वाली दिशा ने कहा कि यह अभियान युवाओं के कूल एट्टीट्यूड और स्वैग को दर्शाता है।
अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, यह गाना बेहद ही सरल, खुशदिल और राहत देने वाला है। डांस स्टैप, संगीत, रंग और कपड़ों ने मिलकर गाने में चार चांद लगा दिए हैं। मैं ईमानदारी से कह सकती हूं कि मैंने अपनी जिंदगी में एक गाने की शूटिंग में इतना मजा कभी नहीं किया।
उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि लोगों को इसे देखने में मजा आएगा, क्योंकि मुझे इसके लिए प्रस्तुति देने में मजा आया है।