जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने सोमवार को 400 राजनेताओं और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा बहाल कर दी है, जिसे पिछले महीने हटा लिया गया था। राज्य सरकार के शीर्ष सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक के प्रशासन ने राजनेताओं को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है।
हालांकि, अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा बहाल नहीं की गई है। राज्य के राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपने कैडरों की सुरक्षा के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की थी जिसके बाद यह फैसला सामने आया।
पिछले महीने, केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया था कि जम्मू एवं कश्मीर में अधिकारियों ने सशस्त्र गार्ड और बुलेट प्रूफ सहित सुरक्षा कवरों के खिलाफ जमीनी स्तर के खतरे की धारणा की समीक्षा करते हुए 919 मुख्यधारा और अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली है। 919 लोगों में 22 अलगाववादी शामिल थे।