चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन के समर्थन में मंगलवार को कोयम्बटूर में एक रैली को संबोधित करेंगे। राधाकृष्णन कोयम्बटूर से भाजपा उम्मीदवार हैं। पार्टी की तमिलनाडु इकाई ने सोमवार को यह जानकारी दी।
भारतीय जनता पार्टी के अनुसार, रैली शहर के कोडीसिया मैदान में अपराह्न् 4 बजे आयोजित होगी। भाजपा नेताओं के अलावा, इसके गठबंधन के नेता भी रैली में उपस्थित रहेंगे।