चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अबतक पंजाब में 166.27 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब, मादक पदार्थ और मूल्यवान वस्तुएं जब्त की गई हैं।
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने कहा कि निगरानी दलों ने 5.55 करोड़ रुपये मूल्य की 275,495 लीटर शराब जब्त की है।
दलों ने 123.77 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ और 18.43 करोड़ रुपये मूल्य सोने-चांदी जैसी मूल्यवान वस्तुएं जब्त की हैं। इसके अलावा 18.33 करोड़ रुपये नकदी भी जब्त की गई है।
राजू ने कहा कि राज्य में 90.23 प्रतिशत लाइसेंसी असलहे जमा कराए जा चुके हैं।
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान अंतिम चरण में 19 मई को होगा।