चेन्नई : सुपरस्टार रजनीकांत अपनी अगली तमिल फिल्म दरबार में 25 वर्षो के बाद एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाएंगे। फिल्म का शीर्षक और फस्र्ट लुक मंगलवार को जारी किया गया। रजनीकांत ने 1992 में आई तमिल फिल्म पांडियन में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था। मुर्गदास ने ट्विटर पर फिल्म का शीर्षक और फर्स्ट लुक जारी किया।
उन्होंने लिखा, आपके सामने पेश है। दरबार में हमारे अपने थलाइवा का पहला लुक। उन्होंने अगले साल पोंगल के दौरान फिल्म की रिलीज की पुष्टि की। सोमवार को फिल्म में मुख्य महिला का किरदार निभाने के लिए नयनतारा के नाम की घोषणा की गई थी।
संतोष सिवान फिल्म में कैमरे का कार्यभार संभालेंगे जबकि अनिरुध रविचंद्र संगीत कंपोज करेंगे। वहीं श्रीकर प्रसाद संपादन का जिम्मा संभालेंगे।