चेन्नई : अभिनेता रजनीकांत की अगली तमिल फिल्म के पहले पोस्टर का अनावरण मंगलवार को किया गया। ए.आर. मुरुगदॉस निर्मित इस फिल्म का नाम दरबार है।
मुरुगदॉस ने ट्विटर पर फिल्म का पहला पोस्टर और इसका नाम जारी किया।
उन्होंने बताया कि फिल्म अगले साल पोंगल पर रिलीज होगी। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, यह रहा हमारे अपने थलाईवा का दरबार में पहला दृश्य।
अपनी पिछली फिल्म पेट्टा में छात्रावास के वार्डन का किरदार निभाने के बाद रजनीकांत इस फिल्म में पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म के पोस्टर को देख कर ही उसके खाकी से संबंधित होने के साथ ही मुंबई में शूटिंग होने की जानकारी मिलती है।
सोमवार को आधिकारिक तौर पर नयनतारा को फिल्म की मुख्य अभिनेत्री घोषित किया गया।