लातूर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 2019 के चुनाव में पहली बार मतदान करने वाली नई पीढ़ी को संबोधित करते हुए किसी भी चीज से पहले देश को चुनने की अपील की।
मराठावाड़ जिले के औसा में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि, 21वीं सदी में जन्म लेने वाली इस पीढ़ी को वयस्क होने तक उनके परिवार से, लोगों से और देश से बहुत कुछ मिला है।
अब उनकी बारी है उसकी कीमत चुकाने की.. मैं आपसे पूछता हूं, क्या आप पुलवामा में मारे गए शहीदों को, उन गरीबों को जिन्हें घर और पानी मिला, किसानों को और पूरे देशवासियों के स्वास्थ्य को वोट देंगे?
मोदी ने अपील की कि आपको सिर्फ अपने देश और मजबूत सरकार के लिए मतदान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा को जाने वाला एक-एक वोट सीधा उन्हें जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को राष्ट्रीय हित में मतदान करने को कहा।