लातूर (महाराष्ट्र) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस का चुनाव घोषणापत्र नेहरू-गांधी परिवार की चौथी पीढ़ी को सुरक्षित करने के लिए है, जबकि भाजपा द्वारा जारी घोषणापत्र विकासोन्मुख है।
यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उनके पार्टी का घोषणापत्र अगले पांच वर्षो के लिए है, जबकि कांग्रेस के घोषणापत्र का अस्तित्व 23 मई को समाप्त हो जाएगा, जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।
प्रधानमंत्री ने यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस ट्वीट के जवाब में दिया जिसमें उन्होंने भाजपा के घोषणापत्र को अदूरदर्शी और एक अलग-थलग पड़ चुके व्यक्ति की प्रतिध्वनि बताया था।
राहुल ने कहा था, कांग्रेस का घोषणापत्र विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया है। लगभग 10 लाख लोगों की आवाज से बना घोषणापत्र शक्तिशाली और समझदारी भरा है।
राहुल ने ट्वीट किया, भाजपा का घोषणापत्र बंद कमरे में बनाया गया। इसमें एक अलग-थलग पड़ चुके इंसान की आवाज की प्रतिध्वनि सुनाई देती है। यह अदूरदर्शी और अहंकार भरा है।
मोदी ने इसके जवाब में कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र को वोट पाने के लिए ढकोसला पत्र करार दिया, जबकि उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र को मतदाताओं का बताया।
मोदी ने इसके साथ ही कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र स्वार्थी इरादे से बनाया गया है और इसका उद्देश्य (नेहरू-गांधी परिवार की) चौथी पीढ़ी को सुरक्षित करना है, जबकि भाजपा का घोषणापत्र आने वाले पीढ़ियों को सुरक्षित करने के लिए है।