जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ कस्बे में बुधवार को गुस्साई भीड़ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के कार्यालय पर जमकर तोड़फोड़ की। गौरतलब है कि किश्तवाड़ में कर्फ्यू लगा हुआ है।
भीड़ ने कर्फ्यू तोड़ा और एसएसपी कार्यालय में तोड़फोड़ की। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
प्रदर्शनकारी, मंगलवार को किश्तवाड़ जिला अस्पताल के समीप एक आतंकी द्वारा आरएसएस नेता चंद्रकांत सिंह और उनके निजी सुरक्षा गार्ड की हत्या किए जाने के बाद किश्तवाड़ के जिला अधिकारी और एसएसपी का तबादला किए जाने की मांग कर रहे थे।
भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता चौधरी लाल सिंह को बुधवार को कस्बे में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई क्योंकि अधिकारियों को डर था कि सिंह के आगमन से संकट और बढ़ सकता है।
सिंह ने अपनी राजनीतिक पार्टी डोगरा स्वाभिमान संगठन का गठन किया था। किश्तवाड़ कस्बे में बुधवार को कर्फ्यू में ढील नहीं दी गई थी। कस्बे में एहतियात के रूप में इंटरनेट सेवाएं अभी भी बंद हैं।