वाशिंगटन:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अदालती सुनवाई का इंतजार करने के लिए शरण चाहने वालों को मेक्सिको भेजने की उनकी नीति को रोकने के लिए एक न्यायाधीश को निशाने पर लिया है।
ट्रंप ने ट्वीट किया, 9वें सर्किट न्यायाधीश ने कहा कि मेक्सिको प्रवासियों के लिए बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा, अमेरिका के लिए बेहद अनुचित।
बीबीसी के मुताबिक, जब उन लोगों ने अमेरिका में रहने का कानूनी अधिकार मांगा था तब उनकी नीति की वजह से सीमा पर प्रवासियों को वापस लौटा दिया गया होता।
कानूनी हार ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर प्रवासियों की संख्या 2008 के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
अमेरिका के आव्रजन अधिकारियों द्वारा सीमा पर मार्च में 100,000 प्रवासियों की बाढ़ आने के अनुमान के बाद ट्रंप काफी नाराज हुए थे।
सैन फ्रांसिस्को के नौवें जिला न्यायाधीश का सोमवार को प्रवासी नीति के खिलाफ आदेश इस शुक्रवार तक प्रभावी नहीं होने के कारण अमेरिकी अधिकारियों को अपील करने का मौका मिला है।
इस बीच, डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस), जो ट्रंप के आव्रजन निर्देशों को लागू करता है, इस बड़े झटके के बाद उथल-पुथल में है।
राष्ट्रपति द्वारा व्हाइट हाउस में तलब किए जाने के बाद डीएचएस की सचिव कस्र्टजेन नीलसन ने रविवार को पद छोड़ दिया था।
–आईएएनएस