पणजी : रक्षा सौदों में कांग्रेसनीत सरकार पर बिचौलियों को बढ़ावा देने और उन्हें भाग जाने की इजाजत देने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि एपी (अहमद पटेल) और परिवार ने रक्षा सौदों में कितना धन कमाया है।
कांग्रेस सदस्यों को हाथ की सफाई में माहिर बताते हुए मोदी ने पार्टी पर रक्षा बिचौलियों क्वात्रोची और क्रिश्चयन मिशेल को भारत से भागने देने का आरोप लगाया।
वह यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
मोदी ने कहा, माइकल जैसे दलाल को दुबई जाने दिया गया। उन्होंने सोचा था जैसे क्वात्रोची को भागने का मौका दिया गया, यह मामला भी वैसे ही बंद हो जाएगा। उन्हें यह नहीं पता था कि एक चौकीदार आएगा और सभी बिचौलियों को पाताल से भी ढूंढ कर निकालेगा। अब सच्चाई सामने आ रही है। दलाली का मकड़जाल अब टूट रहा है।