नई दिल्ली : फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर नागपुर में संवाददाता सम्मेलन और दिल्ली व मुंबई में मीडिया स्क्रीनिंग बुधवार को रद्द कर दी गई, क्योंकि निर्वाचन आयोग ने बायोपिक की रिलीज 2019 का लोकसभा चुनाव समाप्त होने तक रोक दी है।
फिल्म गुरुवार को रिलीज होने वाली थी।
ईसी ने कहा है कि इस तरह की किसी सत्यापित सामग्री से संबंधित ऐसा कोई पोस्टर या प्रचार सामग्री, जो किसी उम्मीदवार की चुनावी संभावना को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से बढ़ाने का काम करता हो, उसे उस इलाके में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित नहीं किया जाएगा, जहां आदर्श आचार संहिता लागू हो।
विवेक आनंद ओबेराय नागपुर में प्रेस क्लब में फिल्म पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने वाले थे। यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन को बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक दर्शाती है। फिल्म की प्रचार टीम ने मीडिया को प्रेस शो रद्द किए जाने की भी सूचना दे दी।
पीएम नरेंद्र मोदी के निर्माताओं ने ईसी के निर्णय पर अभी कोई बयान नहीं दिया है।
–