DESK : बिहार के भागलपुर जिले में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस बंदिश से निकलने के लिए देश की 130 करोड़ जनता छटपटा रही थी, उस बंदिश को मैंने तोड़ दिया है। अब आतंक के आकाओं के चेहरे पर डर साफ दिखता है। अब पूरी दुनिया में पाकिस्तान को घास डालने वाला कोई नहीं बचा है।
वहीं पीएम मोदी ने स्थानीय भाषा में अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि हम भागलपुर के धरती आरो लोगों क प्रणाम करै छियै। उन्होंने कहा कि आपलोगों ने मुझे अपना आशीर्वाद निरंतर दिया है। सुरक्षा चाहे सम्मान की हो या फिर हमारे देश की, सीमाओं की हो यह सबसे जरूरी शांति की बात वही करता है जिसकी भुजाओं में दम हो। दुश्मन को हमने घर में घुसकर मारा है। पुलवामा में भागलपुर का बेटा शहीद हुआ था।
मोदी ने गांव-गांव तक सड़के पहुंचाने की बात भी कही, उन्होंने कहा कि ‘बिहार के गांव-गांव तक सड़कें पहुंचाने का बीड़ा इस चौकीदार ने उठाया है। वहीं किसान को आकर्षित करते हुए कहा कि ‘मोदी सरकार लौटी तो सभी किसानों के लिए होगी योजना, 5 एकड़ का लगा हुआ प्रतिबंध को हटा दिया जायेगा।’
साथ ही उन्होंने कहा कि भागलपुर में गाड़ियां सीएनजी से चलेंगी। भागलपुर के सभी घरों में गैस पाइपलाइन से गैस घर-घर तक पहुंचाई जाएगी, इसके लिए काम चल रहा है। गंगा की साफ-सफाई पर कांग्रेस राज में पैसे बहाये गए। लेकिन गंगा मैया की स्थिति नहीं सुधरी।
भागलपुर के लोगों को नवगछिया जाने में दिक्कत हो रही थी, इस कारण फोर लेन के समानांतर सेतु बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए व्यापारी राष्ट्रीय आयोग बनाया जाएगा। जो व्यापारी जीएसटी से जुड़ेंगे। उन्हें 10 लाख तक का बीमा और छोटे व्यापारियों को पेशन दी जाएगी। मोदी सरकार, चौकीदार आपके वोटों से मजबूत होगी। तीर के निशान पर बटन दबाएं, कमल को वोट जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान पहुंचे। पीएम यहां एक घंटे तक रूके फिर रवाना हो गए। चुनावी सभा भागलपुर के हवाई अड्डामैदान में आयोजित था। स्थानीय नेताओं ने उनका हेलीपैड पर स्वागत किया। पीएम की सभा के लिए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।