नागपुर : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को महाराष्ट्र के नागपुर, चंद्रपुर, रामटेक, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, गडचिरोली-चिमूर, भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सबसे पहले मतदान करने वालों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी ने नागपुर में एक स्कूल में मतदान किया।
लोगों से राष्ट्रीय सुरक्षा और देश की एकता के लिए मतदान करने का आग्रह करते हुए भागवत ने कहा, मतदान हमारा कर्तव्य है।
प्रसिद्ध समाजसेवी विकास आमटे और उनके परिवार ने वर्धा के आनंदवन में मतदान किया वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल और उनके परिवार ने भंडारा-गोंदिया में मतदान किया। गर्मी से बचने के लिए कुल 14,731 मतदान केंद्रों में से ज्यादा मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह से ही कतारों में लग गए।
नक्सल-प्रभावित गडचिरोली-चिमूर संसदीय क्षेत्र के अहेरी में मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर महिलाओं और युवा मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई थीं।
गुरुवार को हो रहे पहले चरण के लोकसभा चुनाव में नागपुर संसदीय सीट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ कांग्रेस के नाना पटोले, चंद्रपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर के खिलाफ कांग्रेस के सुरेश धानोरकर के अलावा यवतमाल-वाशिम सीट पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मानिकराव ठाकरे और कांग्रेस की प्रदेश इकाई की महिला अध्यक्ष चारूलता टोकस सहित 116 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।