हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को अपना वोट डालने के बाद लोगों से भी मतदान के अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, मैंने अपने वोट देने के अधिकार का प्रयोग किया और मीडिया को संबोधित किया। मैं इसे पढ़ रहे प्रत्येक व्यक्ति से अनुरोध करता हूं : अपने अधिकार का प्रयोग करें, बाबसाहेब द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करें।
ओवैसी हैदराबाद संसदीय क्षेत्र से चौथी बार जीत दर्ज करना चाहते हैं। यह शहर 1984 के बाद से ही एआईएमआईएम का मजबूत गढ़ बना हुआ है।