लॉस एंजेलिस : अभिनेत्री मेसी विलियम्स ने माना कि गेम ऑफ थ्रोंस की शूटिंग समाप्त करना उनके लिए एक भावुक क्षण था। गेम ऑफ थ्रोंस में विलियम्स आर्या स्टार्क नामक लड़की का किरदार निभाती है। विलियम्स ने एक बयान में कहा, इंडस्ट्री बहुत ही मुश्किल रही, लेकिन शो की शूटिंग करना शानदार रहा। शो में काम करने वाले हम सभी लोग एक परिवार की तरह हैं।
विलियम्स ने कहा, सीजन की समाप्ती के समय हम सभी भावुक हो गए थे। गेम ऑफ थ्रोंस शे जॉर्ज आर.आर मार्टिन के उपन्यास पर आधारित है जिसमें सभी आयन थ्रोन को पाना चाहते हैं। आखिरी सीजन का पहला एपिसोड अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 14 अप्रैल को रिलीज होगा। भारत में 16 अप्रैल को स्टार वर्ल्ड पर शो का पहला एपिसोड प्रसारित होगा।
विलियम्स ने कहा, मैं समझती हूं कि आखिरी सीजन में महिलाओं को किरदार खुद पर निर्भर हो जाती है। जब आप शो को देखते हो तो आपको लगता है कि लोग कैसे गेम खेल रहे हैं। पांच मलिहाएं टॉप पर बने रहने की हकदार है। हमने इसी की उम्मीद की थी और यही चीज इस शो को अन्य शो से बेहतर बनाता है।