सुधीर कुमार
नई दिल्ली : भलेही चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों की खर्च की सीमा ५० से ७० लाख रुपये तय की हो , लेकिन जरा ठहरिये, अब तक चुनाव आयोग ने जो ब्यौरा दिया है , उसके हिसाब से अभी तक आयोग ने करीब आठ सौ करोड़ रुपये नकद सहित तीन हजार करोड़ रुपये की शराब ,सोना , ड्रग्स बरामद किया है | इस सूची में पहला स्थान तमिलनाडु का है , जहाँ आयोग ने २१५ करोड़ रुपए नकद सहित हजार करोड़ रुपए का शराब , सोना जब्त किया है |