नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्राथवेट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल मैच में हैट्रिक लेने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के युवा स्पिनर श्रेयस गोपाल की जमकर तारीफ की है।
गोपाल ने मंगलवार को हुए मैच में विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस के विकेट लिए थे। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया यह मैच हालांकि बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।
कोलकाता नाइट राइर्ड्स के लिए खेलने वाले ब्राथवेट ने ट्वीटर पर लिखा, शानदार प्रदर्शन गोपाल। आपको इससे बेहतर हैट्रिक नहीं मिल सकती।
गोपाल की हैट्रिक हालांकि टीम के काम नहीं आई और रॉयल्स को दो जरूरी अंक नहीं मिल सके क्योंकि मैच रद्द हो गया। इस मैच में बारिश का बोलबाला रहा।