नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमले की निंदा की, जिसमें 15 सी-60 कमांडो व एक चालक शहीद हो गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
मोदी ने ट्वीट किया, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हमारे जवानों पर किए गए शर्मनाक हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं सभी बहादुर कर्मियों को सलाम करता हूं। उनका बलिदान कभी नहीं भुलाया जाएगा। शोक संतप्त परिवार के साथ हम एकजुट हैं। ऐसे हिंसा के लिए जिम्मेदार अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
नक्सलियों द्वारा गढ़चिरौली जिले की कुरखेड़ा तहसील में बुधवार दोपहर बाद दो सुरक्षा वाहनों में किए गए विस्फोट में एक चालक व एक महिला सहित कम से कम 15 सी-60 कमांडो शहीद हो गए।