आरामबाग(पश्चिम बंगाल) : भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र में हुए नक्सली हमले की निंदा की और हमले में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। हमले में 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।
शाह ने यहां पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली में कहा, हमें खबर मिली है कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने हमारे सुरक्षाबलों पर हमला किया है। कई सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और कई घायल हो गए।
उन्होंने कहा, मैं आप सभी की तरफ से शहीद कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं और घायल कर्मियों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं, ताकि वे एक बार फिर से देश के लोगों की रक्षा कर सकें।
नक्सलियों द्वारा बुधवार को किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में महाराष्ट्र पुलिस के प्रतिष्ठित सी-60 बल के कम से कम 15 कमांडो शहीद हो गए और एक नागरिक की मौत हो गई।