भुवनेश्वर : ओडिशा में चौथे चरण के लोकसभा चुनाव में 73.08 फीसदी मतदान हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) सुरेंद्र कुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी।
चौथे चरण में 21 लोकसभा और 146 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था। पटकुरा विधानसभा सीट के लिए मतदान 19 मई को होना है।
सीईओ ने कहा कि नबरंगपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 78.89 फीसदी मतदान हुआ, वहीं भुवनेश्वर लोकसभा सीट पर सबसे कम 59.60 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
विधानसभा सीटों में, कोटपड़ निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 86.83 फीसदी, जबकि भुवनेश्वर-मध्य में सबसे कम 43.04 फीसदी मतदान हुआ।
पहले चरण में 73.76 प्रतिशत, दूसरे चरण में 72.56 प्रतिशत, तीसरे चरण में 71.62 प्रतिशत और चौथे चरण में 74.50 प्रतिशत मतदान हुआ।
पटकुरा विधानसभा सीट पर 29 अप्रैल को चौथे चरण में मतदान होना था, लेकिन 20 अप्रैल को बीजू जनता दल (बीजद) के प्रत्याशी वेद प्रकाश अगरवाला के निधन के बाद मतदान को टालना पड़ा।
ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में चक्रवात फेनी के बढ़ते खतरे को देखते हुए कुमार ने कहा कि जिलों में रखे गए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
सीईओ ने कहा, यह निर्णय लिया गया है कि जगतसिंहपुर और गजपति जिले से ईवीएम को शिफ्ट किया जाएगा। शिफ्ट करने की प्रक्रिया प्रत्याशियों के सामने की जाएगी और उसकी वीडियो रिकॉर्डिग भी होगी।