नई दिल्ली : देश की प्रमुख कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को कहा कि अप्रैल में निर्यात समेत उसकी बिक्री में 17.2 फीसदी की गिरावट आई। मारुति सुजुकी इंडिया के अनुसार, कंपनी ने बीते महीने में कुल 1,43,245 वाहन बेचे, जोकि पिछले साल के आलोच्य महीने के 1,72,986 के मुकाबले कम है।
कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले इस साल अप्रैल में 18.7 फीसदी घट गई।
घरेलू बाजार में कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल से 19.6 फीसदी घटकर 1,31,385 रह गई, जबकि कंपनी ने आलोच्य महीने में 2,319 व्यावसायिक वाहन बेचे, जोकि पिछले साल की समान 50.2 फीसदी कम है।
हालांकि निर्यात के मामले में अप्रैल में पिछले साल के मुकाबले 14.6 फीसदी की वृद्धि हुई हैद्ध। मारुति सुजुकी ने अप्रैल में 9,177 वाहनों का निर्यात किया, जबकि पिछले साल 8,008 वाहनों का निर्यात हुआ था।