नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने बुधवार को कांग्रेस नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए बयान पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
चुनाव आयोग ने गुजरात में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के एक कार्यकर्ता नीरज की शिकायत के आधार पर सिद्धू को नोटिस जारी किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धू ने 17 अप्रैल को अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री को चोर कहा था।
चुनाव आयोग द्वारा 30 अप्रैल को जारी नोटिस के अनुसार, सिद्धू को दो मई तक शाम छह बजे तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है। अगर वह ऐसा करने में विफल रहते हैं तो आयोग उन्हें कोई अन्य नोटिस जारी किए निर्णय लेगा।
–