श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में पुलिस ने बुधवार रात छापेमारी कर लगभग 40 से ज्यादा लोगों को ऐहतियातन हिरासत में ले लिया है। दोनों जिलों के तहाब, शेवाकालन, वेहिल, नारवाह गावों में छापामारी की गई।
पुलिस ने दो दिन पहले पुलवामा में भी ऐसी ही छापेमारी कर लगभग 30 लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस ने हालांकि इस कार्रवाई का कोई कारण नहीं बताया, लेकिन यह माना जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोग इन दोनों जिलों में पहले कानून व्यवस्था बाधित करने के मामलों में शामिल रह चुके हैं। अनंतनाग लोकसभा सीट पर तीसरे और अंतिम चरण का मतदान छह मई को होगा।