नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(यूएनएससी) द्वारा जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मूसद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करना भारत और इसकी कूटनीति के लिए एक बड़ी जीत है।
भाजपा के केंद्रीय पार्टी कार्यालय में यहां एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करने (जीरो टोलेरेंस) की नीति रंग लाई है।
जेटली ने कहा कि चीन के रवैये में पुलवामा हमला समेत हालिया प्रगति और पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर भारत द्वारा हवाई हमले से बदलाव आया है।
जेईएम ने पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।