भुवनेश्वर : चक्रवाती तूफान फेनी शुक्रवार को सुबह दस बजे से लेकर अपराह्न् 12 बजे तक ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में दस्तक दे सकता है। ऐसा मौसम विभाग का अनुमान है।
विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) के कार्यालय ने बताया, हमें भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जानकारी मिली है कि काफी तीव्र चक्रवाती तूफान तीन मई को पुरी में दस्तक देगा।
आईएमडी के अनुसार, फेनी तूफान बंगाल की खाड़ी में पिछले छह घंटों के दौरान 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा था और यह उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ रहा था। इसका केंद्र पूरी से 360 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम से 190 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व और दीघा (पश्चिम बंगाल) से 550 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में था।
आईएमडी ने कहा कि तूफान आगे उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ेगा और ओडिशा के तटीय इलाके में पुरी के आसपास और गोपालपुर व चांदबाली के बीच के इलाकों में तीन मई के दोपहर तक दस्तक दे सकता है। हवा 170-180 किलोमीटर से लेकर 200 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है।