रोम : पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 रूस की मारिया शारापोवा ने कंधे की चोट के चलते इटेलिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।
आयोजनकर्ताओं ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शारापोवा की जगह अब वर्ल्ड नंबर-45 विक्टोरिया कुजमोवा टूर्नामेंट हिस्सा लेंगी।
तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता शारापोवा इस साल जनवरी में पहले राउंड का मैच जीतने के बाद सेंट पीट्सबर्ग ओपन से बाहर हो गई थीं।
शारापोवा को 2018 से ही कंधे में चोट की शिकायत है। इटेलियन ओपन से अपना नाम वापस लेने के बाद अब इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में भी उनका खेलना तय नहीं माना जा रहा है।
सेंट पीर्ट्सबर्ग ओपन से हटने के बाद वह स्ट्टगार्ट ओपन और मेड्रिड ओपन में भी नहीं खेली थीं। शारापोवा को पिछले साल फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा से हाथों हार का सामना करना पड़ा था।