नई दिल्ली (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पुत्रों ने गुरुवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर अपने-अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया।
ईरानी ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे अपने पुत्र जोहर पर गर्व है। उसने न सिर्फ वर्ल्ड केंपो चैम्पियनशिप में कांस्य पदक लाया बल्कि 12वीं में भी अच्छे अंक हासिल किए। मैं आज सिर्फ टकटकी लगाकर देखने वाली मां हूं।”
आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी ट्वीट के जरिए कहा, “ईश्वर की अनुकंपा और शुभेच्छुओं के आशीर्वाद से बेटे ने सीबीएसई की 12वीं (परीक्षा) में 96.4 फीसदी अंक हासिल किया।”
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा के परिणाम गुरुवार को घोषित हुए, जिसमें कुल 83.4 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए। हंसिका शुक्ला और कृष्णा अरोड़ा को संयुक्त रूप से टॉपर घोषित किया गया जिन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल किए।