श्रीनगर (आईएएनएस)। नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि इसके नेतृत्व ने जम्मू एवं कश्मीर में एक भी चुनावी सभा नहीं की और जहां तक प्रचार का सवाल है इसने भाजपा को वॉकऑवर दे दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, यह कांग्रेस और इसके जम्मू एवं कश्मीर के प्रति रवैये को दर्शाता है। इसके नेतृत्व के द्वारा यहां एक भी रैली नहीं की गई है।
अब्दुल्ला ने कहा, इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कई रैलियां की है। वे भले ही कश्मीर घाटी नहीं आए हैं, लेकिन उन्होंने राज्य को दरकिनार नहीं किया है। वह स्पष्ट तौर पर जम्मू क्षेत्र में मोदी और शाह द्वारा कई रैलियों को संबोधित करने के बारे में संदर्भ दे रहे थे।
उन्होंने कहा, कांग्रेस के पास यहां की छह सीटों पर मुकाबला करने का मौका था और तीन में, मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी थी। लेकिन यह समझ से परे है कि कैसे जहां तक प्रचार का सवाल है उसने भाजपा को वॉकऑवर दे दिया है।
कांग्रेस ने श्रीनगर में एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा है, एनसी ने भी इसके जवाब में जम्मू एवं उधमपुर सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी। दोनों पार्टियां बारामूला और अनंतनाग सीट पर दोस्ताना मुकाबले में हैं।