शिमला : हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 रही। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कोई हताहत नहीं हुआ है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि मंडी जिले के कई हिस्सों में तड़के 4.32 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र मंडी क्षेत्र था।