मुंबई : फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी में आखिरी बार नजर आई अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने आखिरकार कथक सीखने की शुरुआत कर दी है। वह हमेशा से भारतीय शास्त्रीय नृत्य सीखना चाहती थीं।
अंकिता ने अपने बयान में कहा, मुझे डांस करना बहुत पसंद है। मैं हमेशा से भारतीय शास्त्रीय नृत्य सीखना चाहती थी और कथक से बेहतर भला और क्या होगा? नृत्य के जरिए कहानी कहने की विधा मुझे पसंद है। मैंने अभी बस शुरुआत की है, अभी लंबा सफर तय करना है।
अंकिता ने लंबे वक्त तक चले टेलीविजन शो पवित्र रिश्ता से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने डांस रियालिटी शो झलक दिखला जा में भी भाग लिया था।