बेंगलुरू : अमेजन की भारतीय शाखा शुक्रवार की मध्यरात्रि से अपनी वार्षिक ग्रीष्मकालीन सेल शुरू करेगी। इसमें बड़ी डील व काफी छूट के प्रस्ताव होंगे। विश्व के प्रमुख ई-टेलर ने यह जानकारी दी।
शहर स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा, हमारी वार्षिक ग्रीष्मकालीन बिक्री देश भर में शुक्रवार मध्यरात्रि से शुरू होगी, जिसमें सात मई तक हजारों उत्पादों के लिए काफी अच्छे सौदे होंगे। हालांकि, कंपनी ने अपने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर प्रमुख सदस्यों को दोपहर से पहुंच दी है।