नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने शुक्रवार को आंध्र प्रेदश के चार जिलों में भीषण चक्रवाती तूफान फेनी के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य करने के लिए आदर्श आचार संहिता में ढील दी है।
आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग से पूर्वी गोदावरी, विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिलों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों में ढील देने का आग्रह किया था।
उन्होंने कहा, आयोग ने मामले पर विचार किया और इन वर्णित जिलों में चक्रवाती तूफान के मद्देनजर राहत व निवारक उपाय करने के लिए आदर्श आचार संहिता में ढील देने के हमारे प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी।
चक्रवाती तूफान फेनी के करीब 200 किलोमीटर की रफ्तार से शुक्रवार सुबह ओडिशा के पूर्वी तट से टकराने के बाद यहां भारी बारिश की खबर है।
तूफान की वजह से आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट के कई भागों में भी भारी बारिश हो रही है, वहीं यहां पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ने की खबर है।