नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को चुनाव आयोग पर विपक्ष के प्रति दुर्भावनापूर्ण रवैया अख्तियार करने का आरोप लगाया और कहा कि संस्थाओं को काबू में करने से भविष्य में नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
कांग्रेस नेता ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुद्दा उठाती है तो चुनाव आयोग सीधी बात करता है, लेकिन जब विपक्ष कोई मुद्दा उठाता है तो चुनाव आयोग दुर्भावनापूर्ण हो जाता है।
राहुल यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी में सेना पर दिए गए बयान पर चुनाव आयोग के क्लीनचिट और महाराष्ट्र के नांदेड़ में मोदी द्वारा कांग्रेस को डूबता जहाज बताए जाने से जुड़े एक सवाल पर जवाब दे रहे थे।
गांधी ने कहा, मोदी और आरएसएस के काम करने का तरीका संस्थाओं पर कब्जा करना है। यह सर्वोच्च न्यायालय, चुनाव आयोग, भारतीय रिजर्व बैंक और हर जगह दिखता है।
उन्होंने कहा कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि चुनाव आयोग इस दबाव से प्रभावित हो जाएगा।
उन्होंने कहा, कब्जे में लिए जा रहे सभी संस्थानों का भविष्य में नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
गांधी ने कहा, हम भारतीय संस्थानों में दखल करने, उन्हें नियंत्रित करने और कुचलने की इजाजत नहीं देंगे। ऐसा करने वाला और इसके दवाब में काम करने वाला व्यक्ति अपराध कर रहा है।