मियामी : क्यूबा के ग्वांटानामो खाड़ी से फ्लोरिडा आ रहे बोईंग 737 विमान के रनवे से फिसलकर नदी में जा गिरने से करीब 21 लोग घायल हो गए हैं।
नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान में सवार 136 यात्री और चालक दल के सात सदस्यों को शनिवार सुबह बचा लिया गया था। जैक्सनविले के शेरिफ कार्यालय के अनुसार किसी को घातक चोट नहीं आई है।
द न्यूयॉर्क टाईम्स की रपट के अनुसार, शेरिफ कार्यालय ने बताया कि विमान डूबा नहीं था। जारी तस्वीरों में दिख रहा है कि सेंट जोंस नदी में विमान तैर रहा है।
यह घटना रात 9.40 बजे तब हुई, जब पायलट ने तूफान और तेज बारिश की वजह से जैक्सनविले के नौसेना एयर स्टेशन पर विमान को उतारना चाहा।
शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में जैक्सनविले के नौसेना एयर स्टेशन के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन माइकल पी. कोन्नोर ने कहा, मेरा मानना है कि यह एक चमत्कार है। हम एक अलग कहानी पर भी बात कर सकते हैं।
जैक्सनविले के मेयर लेनी करी ने कहा कि व्हाइट हाउस ने उन्हें मदद की पेशकश की थी।
यह उड़ान मियामी एयर इंटरनेशनल द्वारा संचालित की गई थी।
नौसेना के प्रवक्ता सुसान ब्रिंक ने बताया कि हर शुक्रवार और मंगलवार को उड़ानें होती हैं।
इससे पहले भी बोईंग विमान कई हादसों का शिकार हो चुका है, जिसमें करीब 346 लोग मारे जा चुके हैं।