लॉस एंजिलस : कॉमेडी फिल्म फ्रेंच एग्जिट में अभिनेत्री मिशेल फीफेर, अभिनेता लुकास हेजस और ट्रेसी लेट्स नजर आएंगे।
इस अतियर्थाथवादी कॉमेडी फिल्म का निर्देशन अजाजेल जैकब्स करेंगे।
हॉलीवुड र्पिोटर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार फीफेर फिल्म में मैनहट्टन के 60 वर्षीय उच्चवर्गीय कंगाल व्यक्ति फ्रांसिस प्राइस का किरदार निभाएंगी, वहीं लुकास इनके दिशाहीन बेटे मैल्कम का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा लेट्स फ्रैंकलीन का किरदार निभाएंगे जो मरने के बाद बिल्ली के रूप में परिवार में रह रहा है।
पैट्रिक डीविट्ट ने फिल्म का स्क्रिनप्ले अपने इसी नाम के उपन्यास फ्रेंच एग्जिट के आधार पर चुना है।
–आईएएनएस