श्रीनगर : कश्मीर के पूर्व आतंकवादियों की पाकिस्तानी पत्नियों ने यहां शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से यात्रा दस्तावेज दिलाने की दरख्वास्त की। एक संवाददाता सम्मेलन में जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने पुनर्वास नीति की घोषणा की थी, जिसके बाद कश्मीर के दर्जनों पाकिस्तानी पति-पत्नी (आतंकी पति) नई शुरुआत करने के लिए अपने परिवार के साथ यहां आ गए।
आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवदियों की पत्नियों ने मीडिया से कहा, हमें अपने माता-पिता (पाकिस्तान में) को देखने के लिए यात्रा दस्तावेज दिए जाएं। इसे लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राज्यपाल सत्यपाल मलिक से जल्द से जल्द यात्रा दस्तावेज दिलाने के लिए मदद की अपील की।
उन्होंने दावा किया कि वे सभी पाकिस्तान जाने को लेकर पिछले एक दशक से यात्रा दस्तावेज के लिए यहां से वहां भटक रही हैं।