लंदन : मॉडल मिरांडा केर अपनी तीसरी गर्भावस्था में मॉर्निग सिकनेस से बचने के लिए लगातार कुछ न कुछ खाती रहती हैं।
मिरांडा ने ब्रिटेन की ग्रैजिया मैगजीन को बताया, इससे पहले भी मुझे अपने दोनों बच्चों फ्लिन और हार्ट के समय में मॉर्निग सिकनेस की समस्या हुई थी और अब इस बार भी मुझे ऐसा महसूस हो रहा है। उम्मीद है कि यह दूर हो जाएगी। जब मैं लगातार कोई न कोई स्नैक्स खाती रहती हूं तब मुझे बेहतर महसूस होता है।
फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरा आर्गेनिक्स की संस्थापक केर नहीं जानती कि क्या उनकी त्वचा भी प्रेग्नेंसी के दौरान ग्लो करेगी, जैसा कि आमतौर पर होता है, लेकिन साथ ही उन्हें यह भी नहीं लगता कि उन्हें इस दौरान त्वचा से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा, मैंने प्रेग्नेंसी ग्लो के बारे में सुना है, लेकिन मैं आईने में ज्यादा नहीं देखती इसलिए मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया। मेरे पास इसके लिए समय नहीं है। खुशकिस्मती से मेरी त्वचा काफी अच्छी है।
केर और उनके पति इवान स्पीगल ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वे तीसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं।