मुंबई : लोकसभा चुनाव के नतीजे सकारात्मक आने पर देश के शेयर बाजार में जोरदार तेजी आने की संभावना है।
टेक्निकल चार्ट विश्लेषकों की मानें तो 2009 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दोबारा सत्ता में आने पर जिस प्रकार शेयर बाजार गुलजार हुआ था, वैसा ही इस बार भी चुनाव के नतीजे बाजार के उम्मीदों के अनुसार आने पर देखने को मिल सकता है और निफ्टी में जबरदस्त उछाल आ सकता है।
पिछले कुछ सत्रों में निफ्टी और सेंसेक्स सीमित दायरे में रहा है।
एंजेल ब्रोकिंग के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स एनालिस्ट समीत चव्हाण ने आईएएनएस से कहा, चुनाव के दौरान पिछले कुछ सत्रों में अच्छा उछाल देखा गया, लेकिन तेजी वास्तव में चुनाव आरंभ होने से कुछ दिन पहले बनी थी। 2009 में भी इसी तरह कमजोरी बनी हुई थी जैसाकि पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है।
चव्हाण ने कहा, इस समय निफ्टी में 11,549 पर सपोर्ट है और चुनाव के सकारात्मक नतीजे आने पर आगे इसमें 12,200 और 12,400 तक का उछाल आ सकता है।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के दीपक जसानी का मानना है कि चुनाव के नतीजे आने पर निफ्टी में 12,100 तक का उछाल आ सकता है।
लेहमन ब्रदर्स में आए संकट के कारण 2009 में निफ्टी में 51 फीसदी की गिरावट आई थी।
वहीं, इस साल निफ्टी शिखर से करीब 15 फीसदी फिसला है।