नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) अपने संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले के खिलाफ सोमवार को एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराएगी। आप नेता मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा, आप सांसद संजय सिंह सोमवार को पुलिस आयुक्त के यहां एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने यह निर्णय लिया है।
सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यह संदेश देना चाहती है कि मुख्यमंत्री पर कोई भी हमला कर के बच सकता है।
केजरीवाल ने इसके पहले कहा कि पिछले पांच सालों में उन पर नौ बार हमले हो चुके हैं, जिसमें ताजा हमला शनिवार को हुआ, जब एक व्यक्ति ने एक रोडशो के दौरान उन्हें थप्पड़ मार दिया। उन्होंने इन हमलों के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।