चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को केंद्र सरकार पर प्रदेश में गेहूं की खरीद में बाधा डालने के लिए बारदाने की आपूर्ति में कमी करने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के इशारे पर बारदाने की आपूर्ति में कटौती की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में बारदाने कमी परेशानी का कारण बन गई है, लेकिन पड़ोसी राज्य हरियाणा में 12 मई को होने वाले मतदान से पहले गेहूं की खरीद सुचारु ढंग से चलने के लिए अतिरिक्त बारदाने की आपूर्ति की जा रही है।
केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के उपयोग आने वाले बारदाने की 4,00,000 गांठें हरियाणा को भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा कि 2017 में सत्ता में आने के बाद पहली बार राज्य में कांग्रेस सरकार को गेहूं की खरीद में परेशानी आ रही है जोकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के राजनीति से प्रेरित कार्यो को लेकर हो रही है।
अमरिंदर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश को जरूरी बारदाने से महरूम कर दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा की सहयोगी शिअद के कहने पर ऐसा किया जा रहा है जिसका मकसद गेहूं की खरीद में अव्यवस्था पैदा करना है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में तीन मई तक 105.4 लाख टन गेहूं की मंडियों में पहुंच चुका है और छह मई तक 16 लाख टन और आने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि पंजाब के पास देश के कुल क्षेत्रफल का सिर्फ 1.54 फीसदी जमीन है, लेकिन केंद्र सरकार के अनाज भंडार में पंजाब 50 फीसदी गेहूं व चावल की आपूर्ति करता है।