मास्को : रूस की राजधानी मास्को स्थित शेरेमेट्येवो हवाईअड्डे पर आपातकालीन लेंडिंग कर रहे एक रूसी विमान में आग लग गई जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई। बीबीसी की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में यात्रियों को जलते हुए एयरोफ्लॉट विमान से बचकर निकलने के लिए आपातकालीन द्वार से निकलने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।
रूस की मीडिया के अनुसार, मृतकों में दो बच्चे और एक फ्लाइट अटेंडेंट भी हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि 78 यात्रियों और पांच विमान दल के सदस्यों को ले जा रहे विमान में से किसी का भी बचकर निकलना चमत्कार ही है।
रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रमुख वेरोनिका स्क्वोर्तसोवा ने एक बयान में कहा कि छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।
रूस की राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयरोफ्लॉट ने कहा कि तकनीकी कारणों से विमान को हवाईअड्डे पर वापस लाना पड़ा। उन्होंने हालांकि विस्तृत जानकारी नहीं दी। विमान सुखोई सुपरजेट-100 शेरेमेट्येवो हवाईअड्डे से शाम 6.02 बजे मुर्मास्क के लिए रवाना हुआ था।