नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली के बिजवासन विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र सहरावत सोमवार को केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
भाजपा की शहर इकाई के कार्यालय में हुए इस समारोह में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता भी मौजूद थे। सहरावत, आप के दूसरे विधायक हैं, जो बीते चार दिनों में भाजपा में शामिल हुए हैं। दिल्ली के गांधी नगर निर्वाचन क्षेत्र से आप विधायक अनिल बाजपेयी शुक्रवार को भाजपा में शामिल हुए थे।